मेरठ, दिसम्बर 8 -- दौराला। दो दिन पूर्व अझौता गांव निवासी एक बुजुर्ग घर से खेत पर घूमने जाने के दौरान लापता हो गया। परिजनों ने तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगने पर थाने पहुंचकर तहरीर दी। अझौता निवासी रामलाल सैनी ने बताया कि उसके पिता 85 वर्षीय बनारसी सिंह दो दिन पहले घर से खेत पर घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर उन्होंने खेत और आसपास के क्षेत्र में पिता की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आसपास के गांवों में भी तलाश कर पिता के संबंध में जानकारी देते हुए अनाउसमेंट भी कराया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...