मेरठ, सितम्बर 15 -- दौराला। अझौता गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली है। थाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। अझौता निवासी कुंवरपाल ने बताया उसके बेटे अंकित को पड़ोस के कुछ लोग चिढ़ाते और देखकर हंसते है। शनिवार देर रात बेटे ने जब चिढ़ाने का विरोध किया तो पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और सरियों से उसके घर पर हमला कर पथराव कर दिया। अंकित के सिर में डंडा लगने से वह घायल हो गया। वही पड़ोसी फेरू 60 वर्षीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने शनिवार को अपनी आंखे बनवाई थी। वह अपने घर पर बैठा था। इस दौरान उनका पड़ोसी संजय अपने भतीजे अंकित के साथ घर पहुंचा और गाली गलौज की। विरोध करने पर चाचा-भतीजे ने धक्का देकर जमीन पर ग...