औरंगाबाद, जनवरी 7 -- गोह थाना क्षेत्र के एनएच 120 गोह गोला के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने एक बुलेट बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पलट गई और उस पर सवार महिला कांस्टेबल अंशु कुमारी घायल हो गईं। अंशु अरवल जिले के कलेर थाना में आरक्षी पद पर पदस्थापित हैं। वे अपने पति के साथ गया से बाइक पर इलाज कराकर लौट रही थीं तभी यह दुर्घटना हुई। आसपास के लोगों ने घायल महिला कांस्टेबल को गोह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है। गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो वाहन की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। अमरपुरा पश्चिम में विवाहिता की संदिग्ध मौत रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थान...