बिजनौर, नवम्बर 28 -- नूरपुर। मुरादाबाद हाईवे पर स्थित डायमंड कॉलोनी में अपने कार्यालय बैठे संजीव कुमार निवासी कबीरनगर नूरपुर पर एक ज्ञात व पांच-छह अज्ञात सशस्त्र युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। बुधवार की रात को संजीव कुमार पुत्र दाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी की वह शाम लगभग साढ़े पांच बजे मुरादाबाद हाईवे पर स्थित डायमंड सिटी कॉलोनी में अपने कार्यालय पर बैठा था। इसी दौरान आकाश पुत्र विकेश व पांच-छह अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने उस पर हमला कर घायल कर गम्भीर रूप से घायल कर धमकी देते हुए फरार हो गये। मारपीट के दौरान उसकी गले कि सोने की चैन व दो मोबाईल गिर गये जो देर रात नहीं मिले। संजीव कुमार का सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...