संभल, जनवरी 2 -- जुनावई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुवारी पूरन पट्टी गांव के बीच कीचड़ में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जुनावई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है और आसपास के थानों में भी जानकारी भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...