मऊ, फरवरी 3 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र की अरदौना ग्राम पंचायत के समोगर पूर्वे एवं देवदह ग्राम पंचायत के मध्य बौली में एक अज्ञान शव को जलाने की जानकारी होने पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने देखा कि पास में कुछ लकड़ी बिखरी हुई थी और लगभग 25 लीटर गैलन का ढक्कन पड़ा हुआ था। शव जलकर पूरी तरह राख हो गया था। सूचना पाकर थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा अपने सदल बल के साथ पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम भी जनपद मुख्यालय से पहुंची और टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्र किया। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...