लखीसराय, फरवरी 8 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 24 ताजपुर के समीप रेलवे लाइन के बगल में स्थित (खंती) गड्ढे से शुक्रवार को पुलिस बल द्वारा एक शव को बरामद किया गया। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। इसकी जानकारी तब हुई जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल जमाव वाले गड्ढे में करीब 40 वर्षीय एक युवक के शव को देखा गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव को जानवरों द्वारा जहां तहां से दांत मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पानी में रहने के कारण शव फूल चुका है, जिसके कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष इलु उपाध्याय ने बताया शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। शव के करीब एक सप्ताह पुराने होने की आंशका जतायी ...