चाईबासा, जनवरी 5 -- चाईबासा। गोइलकेरा के हाटगमहरिया गांव निवासी 65 वर्षीय चारो सुरीन की इलाज के दौरान शनिवार को मौत सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। रविवार को अज्ञात रहने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया था। सोमवार को मृतक के परिजनों ने खोजते हुए सदर अस्पताल आए। परिजनों ने शव को देख कर चारो सुरीन के रूप में पहचा की। परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार को घर से यह कह कर साइकिल से निकला था कि वह बेटी का घर गोइलकेरा के सरबील जा रहा है। उसके बाद घर वापस नहीं आए। काफी खोजबीन किया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को ही रात में घर वापस आने के दौरान रास्ते में गिर गया था और रात भर गिरा पड़ा रहा। शनिवार को उसे घटना स्थल से उठाकर पुलिस पहले गोइलकेरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर...