उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात वाहन के टक्कर मारने से अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मच्र्युरी में रखवा दिया था। शनिवार सुबह कोतवाली पहुंचने पर बेटे ने फोटो देख शव की पहचान पिता के रूप में की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तालिब सराय मोहल्ला के रहने वाले वृद्ध समसुद्दीन के बेटे मुन्ना की पत्नी गुड़िया बानों ने बताया कि तीन साल शुक्रवार दोपहर घर से निकले थे। दही थाना स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। तीन दिन से रात ड्यूटी कर रहे थे। दो दिनों से घर न पहुंचने पर शनिवार सुबह बेटा निजाम कोतवाली पिता की गुमशुदगी लिखाने के लिए पहुंचा। जहां कोतवाली पुलिस ने ललऊखेड़ा में मिले शव का फोटो दिखाया। तब बेटे ने शव की पहचान अपने पिता समसुद्दीन के रूप में की है...