भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। किसी थाना क्षेत्र में बरामद किए गए अज्ञात शव की पहचान कराने में लापरवाही नहीं चलेगी। इसको लेकर थाना स्तर पर किए गए प्रयास पर वरीय अधिकारी नजर रखेंगे। इसको लेकर जिलों के एसएसपी व एसपी को डीजीपी विनय कुमार ने निर्देश दिया है। अज्ञात शव की पहचान करने में लापरवाही न हो इसपर ध्यान रखने को कहा गया है। एसपी खुद यह पता करेंगे कि थानेदार ने अज्ञात शव का फोटो कहां शेयर किया। साइबर सेनानी ग्रुप में साझा किया या नहीं। अगर नदी घाट पर शव बरामद किया गया है तो नदी किनारे के थानों से संपर्क किया गया या नहीं। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस कप्तान जानकारी लेंगे। लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। अज्ञात शव को लेकर मुख्यालय के एसओपी का करना होगा पालन अज्ञात शव को लेकर पुलिस म...