बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। देव सेवा समिति की ओर से संचालित 'देवाश्रम' की जनपद शाखा ने सोमवार शाम पहले अज्ञात शव का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया। अवधूत संत निबहना बाबा मुक्तिधाम (गढ़मलपुर) में दाह-संस्कार हुआ। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी जिला अस्पताल में अज्ञात शव को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को फूलों से सजे वाहन पर मुक्तिधाम लाया गया। देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने उसे मुखाग्नि दी। जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सहतवार पुलिस ने अज्ञात हिन्दू पुरुष का शव देवाश्रम को नि:शुल्क उपलब्ध कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, सुरजीत सिंह, रजनीकांत सिंह, कमलेश सिंह, नितेश कुमार, पंकज, देवाश्रम के जिला संरक्षक डॉ. कुंवर अरुण सिंह, जिला सलाहकार सुरेंद्र यादव ने शव को श्रद्धांजलि दी। ...