चंदौली, नवम्बर 27 -- नौगढ़। चकिया-नौगढ़ मार्ग पर स्थित वाच टावर जमसोती के समीप बीते बुधवार को मिले अज्ञात शव की शिनाख्त चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी 65 वर्षीय सुधार राम रूप में पुलिस ने किया। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि शव की पहचान कर मृतक के पुत्र रणबीर ने बताया कि उनके पिता एक सप्ताह पूर्व दवा लेने घर से निकले थे। घर वापस नहीं पहुंचने पर कई दिनों से खोजबीन किया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...