सहारनपुर, जनवरी 5 -- रविवार की देर रात पुरानी तहसील में अज्ञात शरारती तत्वों ने एक अधिवक्ता के चैंबर पर आगजनी कर दी। जिसमें चैंबर पर रखी फाइलों सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद तहसील अधिवक्तओं ने एसडीएम, कोतवाली प्रभारी को एक पत्र देकर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहसील अधिवक्ता संदीप कुमार ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में लिखा है। कि देवबंद रोड पर स्थित पुरानी तहसील में वह विधिक व्यवसाय करते है। उनके चैंबर पर अजय पुंडीर, धनेश कुमार त्यागी, कुलदीप सिंह भी विधिक व्यवसाय करते है। 2 जनवरी को वह अपना कार्य समाप्त कर अपने घर चले गये थे। दो दिन का अवकाश होने के कारण सोमवार को जब वह अपने चैंबर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके चैंबर पर स्थित मेज, वाद विवाद की पत्रावली,असल बैनामे आदि को शरारती तत्वों ने आग लगाकर नष्ट कर...