श्रावस्ती, मई 10 -- गिरंटबाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के थाना हरदत्त नगर गिरंट के खांसाहबपुरवा निवासी अमीर अहमद के मक्के के खेत में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। इससे फसल जल गई। किसान ने बाली तोड़ कर सूखने के लिए खेत में छोड़ दिया था। आग से बाली जल कर राख हो गई। पीड़ित किसान ने हल्का लेखपाल अनिल कुमार आर्या को फोन से मक्का जलने की बात बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...