रुद्रपुर, जुलाई 8 -- खटीमा । बाजार चौकी छेत्र से सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को दोपहर में शव की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पहचान बंटी पुत्र पूरन निवासी टनकपुर के रूप में हुई ।सभासद नगरपालिका प्रकाश जोशी ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार को आपसी सहयोग से कराया जा रहा है।मृतक कबाड़ा बीन कर गुजर बसर करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...