गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में बंथला फ्लाईओवर के नीचे बुधवार को अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। बंथला फ्लाईओवर के नीचे चिरोड़ी मार्ग पर बुधवार दोपहर रोड किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देख राहगीरों ने मामले की सूचना पूलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किये। जांच में पता चला कि मृतक करीब पिछले 15 दिन से फ्लाईओवर के पास घूम रहा था। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मतृक के फोटो आस पास के थानों में भेजकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था। अत्यधिक नशे के चलते मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्ट...