उन्नाव, अप्रैल 4 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित शेखपुर नरी गांव के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई थी। जानकारी पर गुरुवार बेटे ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित शेखपुर नरी गांव के पास कानपुर जाने वाली लेन पर स्कूटी की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत हो गई थी। जामा तलाशी में उसके पास कोई परिचय पत्र नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को मच्र्युरी में रखवा दिया था। उसके दाहिने हाथ पर एनएलआर गुदा हुआ था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। जानकारी पर सदर कोतवाली के मसवासी गांव निवासी अमित कुमार ने पुलिस से संपर्क कर शव अपने पिता के ...