अररिया, नवम्बर 1 -- शहर के मौलवी टोला मवेशी अस्पताल के समीप सड़क किनारे मिला शव मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान,हत्या से भी इंकार नहीं अररिया,निज संवाददाता शहर के मौलवी टोला मवेशी अस्पताल के समीप सड़क किनारे शनिवार को 65 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। असम की जताई जा रही है । बुजुर्ग की पीट-पीटकर मारा गया है। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से संपर्क कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शव की ...