गंगापार, नवम्बर 24 -- कार से घर लौट रहे दो युवक घायल हो गए। घटना में एक की करछना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल रहे उसके साथी का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी मेजारोड सुधीर पांडेय ने बताया कि करछना थाना के बीरपुर निवासी विजयशंकर यादव अपने साथी कृष्ण कुमार यादव निवासी झीरी लक्षीपुर के साथ मिर्जापुर के जिगना थाना के एक गांव बारात में शामिल होने गए थे, वहां घर भोजन कर घर के लिए चले तो मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर कोटहा गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। रविवार की रात 11 बजे के लगभग इस घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड घटना स्थल पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए भीरपुर करछना के एक अस्पताल ले गए, इलाज के पहले विजय शंकर की मौत हो गई, जबकि उसके साथी कृष्ण कुमार इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी जैसे ...