लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर स्थित थाना मैलानी क्षेत्र के नौआखेड़ा गांव में बीती रात सड़क पर विचरण कर रहे गौवंशो का झुंड एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसमें दो गौवंशों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गौवंश घायल हो गया। घायल गौवंश सड़क के किनारे पड़े कराहता रहा। मृत गौवंश भी कई घण्टों तक सड़क पर ही पड़े रहे। सूचना के बाद मृत गौवंश को वहां से हटवाकर गढ्ढों में दफन करा दिया गया। इन दिनों संसारपुर कस्बे से लगाकर नौआखेड़ा, भरीगवां चौराहा, छत्तीपुर, मुरादपुर सहित हाइवे पर बसे तमाम गांवों में गौवंशों का जमावड़ा लगा रहता है। सैकड़ों गौवंश हाइवे पर बड़े वाहनों से टकराकर या तो घायल हो जाते हैं या फिर मौत के मुंह मे चले जाते हैं। जबकि संसारपुर कस्बे में अस्थाई गौशाला संचालित है उसके बाबजूद भी सड़क पर तमाम गौवंश विचरण करते रहते हैं। ...