रुद्रपुर, जून 17 -- खटीमा, संवाददाता। सोमवार की देररात लोहियापुल के पास अज्ञात वाहन से स्कूल बस टकरा गई। जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सोमवार देर रात खटीमा से रुद्रपुर की ओर जा रही किच्छा के एक निजी स्कूल की बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया। चालक की शिनाख्त रघुवीर सिंह (42) पुत्र रामस्वरूप निवासी रामपुर के रूप में हुई। दुर्घटना की सूचना पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और परिजनों को दी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि चालक का लीवर फट गया था और पसलि...