रामपुर, फरवरी 28 -- दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हादसे में बरेली के दो दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। दो दोस्तों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार, शोभित गोयल निवासी आलमगीरी गंज और शोभित सक्सेना निवासी शास्त्री नगर बरेली के रहने वाले दोनों दोस्त थे। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे दिल्ली से बरेली जा रहे थे कि शहजादनगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...