सासाराम, जनवरी 8 -- सासाराम धौड़ाड थाना क्षेत्र में लेरुआ पुल के समीप बुधवार की रात एनएच-19 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के दफ़ाडीह निवासी जगन्नाथ सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित वर्तमान में डेहरी स्थित जल संसाधन विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थापित थे। वो सचिवालय सहायक परीक्षा में सफल होकर सेक्शन अफसर बने थे। पूर्व में उनकी तैनाती पटना सचिवालय में था। लेकिन दो माह पूर्व ट्रांसफर लेकर डेहरी आए थे। वो सासाराम शहर के फजलगंज मोहल्ले में किराये के मकान लेकर रह रहे थे। यहीं से वो डेहरी जाते थे। बुधवार देर शाम कार्यालय से घर लौटते समय उनकी बुलेट अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर हीं उनकी मौत हो गई। धौड़ाड थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे...