नवादा, नवम्बर 6 -- रजौली, एप्र/निसं रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने इस कदर रौंदा कि साइकिल सवार का शव क्षत हो गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक साइकिल सवार की पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना स्थल से लगभग 200 मीटर तक अधेड़ साइकिल के साथ सड़क पर घसीटता हुआ गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। इस दौरान मृतक के एक हाथ में सुनो देवी लिखा हुआ मिला। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शी हरदिया के सेक्टर ए निवासी दीनदयाल प्रसाद ने बताया कि साइकिल सवार अधेड़ चौथा गांव की ओर से रजौली की तरफ जाने के लिए मुड़ा था। तभी झारख...