औरंगाबाद, मई 9 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज मार्ग पर चातर मोड़ के समीप हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में देव थाना क्षेत्र के बनिया गांव निवासी 23 वर्षीय पिंकी कुमारी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित कुमार शामिल है। सूचना मिलने पर रफीगंज अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका के ससुर बिगन सिंह ने बताया कि पिंकी और रोहित रफीगंज में इलाज कराने जा रहे थे तभी चातर मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद पिंकी की डेढ़ साल की बेटी अंशिका बेसहारा हो गई। देव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल, रफीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, ...