गोपालगंज, मई 19 -- कटेया,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कटेया-भोरे मुख्य पथ पर धनौती गांव के पास सोमवार की सुबह एक वृद्ध महिला की मौत अज्ञात वाहन से कुचलकर हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के स्व. गौरी साह की पत्नी सानकेशी देवी (60 वर्ष) सुबह घर के सामने सड़क किनारे टहल रही थीं। इसी दौरान भोरे की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों द्वारा उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...