रामपुर, जून 27 -- बीते गुरुवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौपी है। दुर्घटना की जानकारी देते हुए रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव सुभाषनगर कालोनी दिबदिबा निवासी 50 वर्षीय बक्शीश सिंह चौकीदारी करते थे। बीते गुरुवार रात वह ड्यूटी खत्म करके इलेक्ट्रिक स्कूटी से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गांव दिबदिबा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर राहगीरों सहित स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची चौकी प...