मऊ, जनवरी 21 -- दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित पुराने सरयू पुल पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन के टक्कर से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब स्कूटी से दोनो युवक बड़हलगंज से घर वापस आ रहे थे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुट गई है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी 27 वर्षीय ज्ञानसिंह यादव पुत्र स्व अर्जुन यादव अपने मानिकपुर सियरही निवासी अपने दोस्त सीआईएसएफ़ के जवान संतोष के साथ स्कूटी से बड़हलगंज गया था।जहां से मंगलवार की रात लगभग 10 बजे वापस घर आ रहे थे। दोनो अभी सरयू नदी का पुल पार कर दोहरीघाट में पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी।वाहन की टक्कर...