संतकबीरनगर, जून 29 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती-महुली मार्ग पर सिदाही गांव स्थित मोड़ के निकट शनिवार को पूजा करके साईकिल से वापस घर लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। खून से लथपथ सड़क पर पड़े उक्त व्यक्ति को लोग उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर बीआरडी कालेज में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल में मेमो पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। ग्राम छितही निवासी मनीराम (48) पुत्र राम दौड़ उम्र वर्षो से फर्नीचर कारीगर के रूप में देईसांड़ स्थित एक दुकान पर काम करता था। परिजनों के अनुसार वह दो महीने पूर्व चारो धाम यात्रा से घर लौटा था। रोज की तरह शनिवार को साइकिल से मनीराम शर्मा बगल के गांव कलुआपार स्थित एक मंदिर ...