गुड़गांव, अप्रैल 8 -- रेवाड़ी,संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में अलवर के मुंडावर निवासी मनोज कुमार ने कहा कि वह बावल के मोहनपुर में श्री कृष्णा ट्रैडर्स पर ड्राइवर की नौकरी करता है। बीती रात को जब वे अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर के पास से गुजर रहा था तो किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने 112 पर कॉल किया तो पुलिस उसे लेकर अस्पताल चली गई। बाद में पता चला कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। घर से 2 लाख रुपये लेकर निक...