बागपत, मई 23 -- बड़ौत छपरौली मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे सब्जी मंडी जा रहे सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। इस हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मलकपुर निवासी देव रेहडे पर सब्जी बेचने का काम करता था। उसके बड़े भाई सोनू ने बताया कि देव शुक्रवार की सुबह रेहडा लेकर बड़ौत मंडी में सब्जी खरीदने रेहड़ी लेकर जा रहा था। जबकि दूसरी बाइक पर वह पीछे आ रहा था। छपरौली रोड पर अज्ञात वाहन ने देव के रेहड़ा में टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...