भागलपुर, मई 9 -- झाझा, नि.सं.। झाझा थाना के महापुर गांव में शुक्रवार के तड़के एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा एक करीब 87 वर्षीया वृद्ध महिला को बुरी तरह कुचलते फिर उसी रफ्तार से मौके से फरार हो जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता राजकुमारी देवी पति कालीचरण माथुरी को बाद में इलाज को स्थानीय ेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज को उसे जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जानकारीनुसार बाद में सदर अस्पताल ने भी वृद्धा की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे समुचित इलाज को पीएमसीएच रेफर कर दिया था। वृद्धा के पुत्र शशि के अनुसार वृद्धा कुछ मानसिक अस्वस्थता की भी शिकार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...