हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। मेंडू रोड पर नहर के पास मोपेड़ सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव दरियापुर निवासी विष्णु पुत्र बादशाह, मुकेश पुत्र तेज सिंह और वीरेंद्र पुत्र शिवसिंह मोपेड पर सवार हो हाथरस आए थे। तीनों युवक अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...