रामपुर, अक्टूबर 1 -- मिलक में सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया था जहां से उसे रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा सोमवार को नगर के हाईवे स्थित क्योरार के समीप हुआ। क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी निवासी 70 वार्षिय नत्थूलाल खरीदारी के लिए नगर आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने एंबुलेंस से उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के पुत्र जयप...