हापुड़, मई 31 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 स्थित पिलर नंबर 29 पर अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी होने पर बुजुर्ग के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह चौकीदार ने सूचना दी कि अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग लहुलूहान हालत में सड़क पर पड़े थे। जिसके बाद उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान मोहल्ला डबरिया निवासी 70 वर्षीय सुरजू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरा से अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। अभी मृतक के परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।...