लातेहार, अक्टूबर 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित हिसरी पेट्रोल पंप के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान झरी उरांव (42) (पिता स्व. बालकू उरांव, निवासी भुसाढ़, चंदवा) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि झरी उरांव अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने हिसरी पेट्रोल पंप पहुंचा था। पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही वह बाइक से पंप से बाहर निकला, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि झरी उरांव बाइक सहित सड़क पर जा गिरा और बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित...