हाथरस, नवम्बर 15 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सादाबाद के बिसावर के निकट अज्ञात वाहन ने शादी के कार्ड बांटकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। अस्पताल में डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार जारी है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयानगला हतीसा निवासी 23 वर्षीय कौशल पुत्र सत्यवीर सिंह की बुआ की 22 नवबंर 2025 को शादी है। कौशल अपने ममेरे भाई अरविंद पुत्र सत्यवीर निवासी छाई की नगरिसा कुरसंडा सादाबाद के साथ बिसावर क्षेत्र के गांव कलुआ की नगरिया शादी के कार्ड बांटने गया था। देर रात दोनों युवक बाइक पर सवार हो हाथरस लौट रहे थे, इसी दौरान बिसावर के निकट उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सी...