मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद से घर लौट रहे बाइक सवार दो फर्मकर्मियों को रविवार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे एक फर्म कर्मी मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। कुंदरकी के जैतपुर पट्टी के रहने वाले भजनलाल और श्याम लाकड़ी फाजलपुर मार्ग स्थित एक फर्म पर काम करते हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजे के बाद भजनलाल और श्यामलाल अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, जैसे ही वे फर्म से निकलकर लाकडी फाजलपुर मार्ग पर कुछ दूरी पर चले, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भजनलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर र...