बोकारो, अगस्त 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव स्थित गायत्री मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। दोनों युवकों का पैर टूट गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है। यह घटना सोमवार की शाम 5:30 बजे की है। कैसे हुई घटना: बताया जाता है कि बोकारो जिले के बालीडीह स्थित अपने ससुराल से एक बाइक पर सवार होकर हज...