हापुड़, मई 28 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक का गंभीर रूप से उपचार चल रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नई दिल्ली के गोविंदपुरी कालका जी निवासी सलीम ने बताया कि उनका भाई अब्दुल वहीद अपने दोस्त जिला संभल निवासी फाईम अहमद के साथ रविवार को बाइक से सवार होकर दिल्ली से गजरौला जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जिंदल नगर के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक लेकर दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया था। लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती क...