बुलंदशहर, जुलाई 9 -- गुन्नौर के खादराबाद में देवी दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीगढ़ के मोहल्ला शांति सरोवर किशनपुर थाना क्वार्सी निवासी विपिन चौहान (28 वर्ष) पुत्र दयाराम मंगलवार रात अपने दोस्त रवि कुमार के साथ गुन्नौर के खादराबाद में देवी दर्शन करके घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 509 पर गांव चौंढेरा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां विपिन को मृत घोषित कर दिया। साथ ही रवि कुमार की हालत गंभीर होने पर हॉयर सेंटर रेफर कर दिया...