लखनऊ, नवम्बर 12 -- मोहनलालगंज। बाइक से जा रहे दो युवको को बनी मार्ग पर डेहवा के मंगलवार की देर शाम सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस के लिए कॉल की, लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। नाराज लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस कर्मियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों को सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया। जहां से एक युवक को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नवलखेड़ा निवासी शिवा बेल्डिंग का काम करता था। वह साथी महेंन्द्र यादव के साथ बाइक से जा रहा था। डेहवा में सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि काफी देर तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पंहुची। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस कर्मि...