रामपुर, अगस्त 26 -- बाइक पर सवार होकर घर जा रहे एक दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि,उनका पति चोटिल हो गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोठा जागीर निवासी सत्यवीर सिंह अपनी पत्नी गीता (40) के साथ शहजादनगर थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में अपनी ससुराल गए थे। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। परिजनों के मुताबिक केमरी रोड स्थित शिवनगर मोड़ पहुंचते ही एक छुट्टा पशु सड़क पार कर रहा था। इतने में बराबर में एक वाहन सवार आया और छुट्टा पशु से टकराकर उनकी बाइक में टक्कर मारता हुआ फरार हो गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहागीर उपचार के लिए ग्राम जनुनागर स्थित एक निजी अ...