कटिहार, दिसम्बर 2 -- समेली,एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सतबेहरी गांव के समीप रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया। इससे दो बाइक सवार की मौके पर ही हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के डोभा महर्षि नगर, लक्ष्मीपुर निवासी अमरजीत कुमार(20) और मनजीत कुमार (20)के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर पोठिया से चांदपुर की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दो युवक की मौत हो मौके पर ही गई, जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पोठिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की कागजी कार्रवाई कर मृतक...