मैनपुरी, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के अलीगंज-आलीपुरखेड़ा मार्ग पर ग्राम बरधनिया गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। टक्कर से घायल अधेड़ को जिला अस्पताल ले जाया गया। सैफई ले जाते समय रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। मृतक आलीपुरखेड़ा बाजार कर घर वापस लौट रहा था। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। भोगांव थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरधनिया निवासी 43 वर्षीय नारायण सिंह लोधी पुत्र सिपाहीराम मंगलवार की शाम पांच बजे बाइक द्वारा आलीपुरखेड़ा बाजार कर वापस गांव लौट रहे थे। तभी अलीगंज रोड से बरधनियां गांव के पास समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में सैफई मेडिकल ...