आजमगढ़, जनवरी 14 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरा खिजिर के समीप रविवार की रात अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल (23) पुत्र शंकर जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया (22) पुत्र राजमन और सन्तविजय (22) पुत्र नरेश किसी कार्य से मुबारकपुर आए थे। रविवार की रात साढ़े दस बजे तीनों युवक बाइक से वापस अपने घर ओझौली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मुबारकपुर क्षेत्र के पुरा खिजिर स्थित एमपी इन्...