रामपुर, मार्च 3 -- शादी समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार होमगार्ड के बेटे को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर के मझरा चुन्नावाला निवासी महेन्द्र सिंह कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। रविवार को होमगार्ड का 30 वर्षीय बेटा पिंटू सिंह पड़ोसी गांव गोविंदपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से वह बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार स्वार केलाखेड़ा मार्ग स्थित गांव गोविंदपुरा के चौराहे पर पहुंचा की अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस भी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच गई और शव को क...