भभुआ, नवम्बर 22 -- रूपापट्टी गांव के पास हुआ हादसा, इलाज के दौरान वृद्ध ने तोड़ा दम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल को किया था सदर अस्पताल रेफर (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रूपापट्टी गांव के पास शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। मृतक 65 वर्षीय राधेश्याम राम चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव के निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया और खून से लथपथ वृद्ध सड़क पर छंटापटा रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें चैनपुर सीएचसी में लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा भी इलाज करते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बनारस ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया। उनकी मौत...