औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- हसपुरा, संवाददाता। हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया-देवहरा मार्ग पर पथरौल गांव के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 16 वर्षीय मुन्ना कुमार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी मुकेश साव का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, मुन्ना देवहरा से पथरौल गांव कुछ काम के सिलसिले में बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत हसपुरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...