बलरामपुर, नवम्बर 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर से हरैय्या मार्ग पर ग्राम अहलादडीह चौराहे के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई। जिस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम रजवापुर निवासी 18 वर्षीय राजन पुत्र राम किशन बाइक से अपने घर से तुलसीपुर की ओर जा रहे थे। अहलादडीह के पास तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सड़क से नीचे जाकर पलट गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी तुलसीपुर पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने बताया कि प्राथम...